चेतन गेडाम युवक कांग्रेस अध्यक्ष ने महात्मा गांधीजी के पुतले के पास निषेद किया
बल्लारपुर – माजी खासदार नरेश पुगलिया इनके मार्गदर्शन व युवक कांग्रेस जिल्हा उपाध्यक्ष करण पुगलिया इनके नेतृत्व में बल्लारपुर विधानसभा युवक कांग्रेस द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में युवक कांग्रेस बल्लारपुर विधानसभा अध्यक्ष चेतन गेडाम द्वारा महात्मा गांधी पुतले के पास बस्ती विभाग में मशाल मार्च रैली निकाली गई . बल्लारपुर विधानसभा अध्यक्ष चेतन गेडाम ने कहा कि मोदी सरकार ने जो किसान विरोधी काला कानून पास किया है . वह तुरंत रद्द किया जाए आज हमारे देश का किसान भाई जो दिन रात अपने खेत में खेती करता है और मजदूरी करता है उसी से अपना परिवार चलाता है किसान हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है मोदी सरकार ने उन्हीं के पेट में लात मारने का काम किया है हम मोदी सरकार से मांग करते हैं कि किसान विरोधी बिल तुरंत रद्द करें जहां एक तरफ हमारे कांग्रेस के सांसद इस बिल को लागू होने से रोक रहे थे मोदी सरकार के मंत्री जो किसान विरोधी काला कानून के लिए तानाशाही कर रहे थे कांग्रेस के सांसद जो इस बिल का विरोध कर रहे थे मोदी सरकार ने अपने तानाशाही चलाते हुए हमारी कांग्रेस के सांसदों को निलंबित को तुरंत वापस लो और देश व किसान विरोधी काला कानून रद्द करों .मोर्चे में सिकदर खान, शंकर महाकाली, गोपाल कलवला,राहुल ननकटे,श्रिकात गुजरकर, संदिप नक्षिणे,अजर शेख, समिर खान, राजा केशकर, सोहेल खान, विशाल बोकडे, रोशन ढेगडेशैलेश लाजेवार, जोसफ प्रेम तारला,व अन्य युवक आंदोलन में शामिल थे.