कोरिया, जिस तरह मंच पर आकर नन्हें बच्चों ने अपनी अदाकारी प्रस्तुत की है निसंदेह काबिले तारीफ है, इनके हौसलों को निरंतर बढ़ाना चाहिए। उक्त बातें बैकुंठपुर विधानसभा की विधायक अंबिका सिंहदेव ने हर्रा पारा स्थित कार्डियल पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान कही।
सिंहदेव ने कहा कि नन्हें -मुन्ने बच्चों की अदाकारी कलाकारी व गीत-संगीत देखकर निश्चित ही लग रहा है कि इनकी अद्भुत प्रतिभा इन्हें ऊंचाइयों के मुकाम तक पहुंचाएगी। चिरमिरी नगर निगम के महापौर के डमरू रेड्डी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभाओं को देख कर यह लग रहा है कि वह किसी स्कूल के वार्षिक उत्सव में नहीं बल्कि किसी टेलीविजन चैनल के प्रोग्राम को देख रहे हैं। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने कहा कि कार्डियल पब्लिक स्कूल ने अल्प समय में ही शहर में एक अपना नया आयाम स्थापित किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद आज यही स्कूल समय के साथ असीमित संसाधनों से परिपूर्ण हो कर अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा है। स्कूल के संचालन के सुरेश साहू ने कहा कि कार्डियल पब्लिक स्कूल एक परिवार है हम नए नए तरीकों से बच्चों को लगातार शिक्षा से जोड़कर उनके स्तर को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वार्षिक उत्सव के दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोह लिया।
परीक्षा के पहले का टेंशन और परीक्षा के बाद रिजल्ट की स्थिति पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया नाटक लोगों ने काफी सराहा। इसके अलावा छोटे-छोटे बच्चों ने रैंप पर मॉडलिंग की इसके अलावा ड्रेस कंपटीशन पर भी अपनी प्रस्तुति दी। जिससे दर्शक ताली बजाने पर बरबस ही मजबूर हो उठे। भगवान शिव को लेकर प्रस्तुत गाने में बच्चों के ड्रेस कांबिनेशन और नृत्य ने कार्यक्रम में समां बांध दिया।
अलग-अलग थीम मे मासूम बच्चों की कलाकारी ने लोगों का दिल मोह लिया। देर शाम तक दर्शकों ने विभिन्न नृत्य, गायन व नाटकों आनंद उठाया। कार्यक्रम के दौरान टॉप करने वाले छात्र छात्राओं के अलावा स्कूल के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष सुभाष साहू, आशीष डबरे, राजीव गुप्ता, जगजीत सिंह, अर्पित मनु गुप्ता, यूसुफ, जितेंद्र अग्रवाल अनेक लोग उपस्थित रहे।