कोरिया – कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के पत्र पर कलेक्टर श्री एसएन राठोर ने जनसंपर्क निधि से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 के 8 निवासियों के ईलाज के लिए 50 हजार रूपये की राषि की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें पार्वती, बसंती, अजय राजवाड़े, गायत्री, उर्मिला बाई, अरविन्द सोनी एवं रामप्रसाद बैगा के लिए 5-5 हजार तथा राजेन्द्र प्रसाद साहू के लिए 15 हजार रूपये आर्थिक सहायता के रूप में चेक के माध्यम से भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।