कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 03 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा

शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ ) पुलिस अधीक्षक द्वारा पूरे शहडोल जिले में जुए सट्टे व अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 28.09.2020 को कोतवाली पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि रेल्वे काॅलोनी पोस्ट आफिस के पीछे कुछ जुआरी घोड़ी (छकड़ी गोटी) में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर फड़ से जुआड़ी- 1.आशीष रजक पिता आदेश रजक उम्र 21 वर्ष निवासी किरन टाकीज वार्ड नं. 32 शहडोल, 2.सलीम पिता नजीर अहमद उम्र 37 वर्ष निवासी दरभंगा चैक शहडोल एवं 3.सदाब खान पिता मुस्ताक खान उम्र 31 वर्ष निवासी बर्फ फैक्ट्री के पास शहडोल, के संयुक्त कब्जे से नगदी 1,000 रूपये एवं 02 नग घोड़ी (छकड़ी गोटी) ज़ब्त किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही में उप निरी0 गोविन्दराम भगत, प्र0आर0 महिपाल नामदेव, रामनारायण पाण्डेय एवं मायाराम अहिरवार की मुख्य भूमिका रही।