शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ शहडोल)-कमिष्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने शहडोल संभाग में कुपोषण को दूर करने के लिये किचन गार्डन को प्रोत्साहित करने के निर्देेष अधिकारियों को दिए है। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा है कि, लोगों को किचन गार्ड़न लगाने के लिये प्रोत्साहित किया जाएं। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए है कि, एनआरसी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को भर्ती कराया जाएं तथा उन्हें समुचित उपचार मुहैया कराया जाएं। कमिष्नर ने उक्त निर्देष विकास कार्याें की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर शहडोल डाॅ. सतेन्द्र सिंह, कलेक्टर उमरियां श्री संजीव श्रीवास्तव, उपायुक्त राजस्व श्री डीपी वर्मन, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री बीएल प्रजापति, संयुक्त संचालक नगरीय प्रषासन श्री मकबूल खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।
बैठक में शहडोल जिले के खांड नगरपरिषद एवं उमरिया जिले के चंदियां और नगरपरिषद उमरिया में निर्माणाधीन जल आवर्धन योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिष्नर ने निर्देष दिए कि उक्त सभी जल आवर्धन योजनाओं का निर्माण तेजी से किया जाएं। कमिष्नर ने यह भी निर्देष दिए कि सभी जल आवर्धन योजनाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। बैठक में कमिष्नर ने तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी जयसिंहनगर कोे नोटिस देने के निर्देष भी दिए। बैठक में गौषाला निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिष्नर ने कहा कि, गौषालाओं का निर्माण तेजी से पूर्ण कराया जाएं तथा पूर्ण गौषालाओं को तत्काल हैण्डओवर कराया जाकर गौषालाओ का संचालन करने की कार्यवाही की जाएं। बैठक में कमिष्नर ने स्वीकृत आॅगनवाड़ी केन्द्रो भवनो के निर्माण की समीक्षा करते हुए निर्देषित किया कि, पूर्व में स्वीकृत आॅगनवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण प्रांरभ किया जाएं तथा सभी आॅगनवाड़ी केन्द्र स्वच्छ हो इसकी व्यवस्था सुनिष्चित की जाएं। बैठक में कमिष्नर ने कोविड-19 महामारी के तहत मेडिकल काॅलेज शहडोल में डियूटी पर तैनात किये गए डाक्टर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा ज्वाइन नही करने पर संबंधित सभी के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देष कलेक्टरों को दिए। कमिष्नर ने निर्देषित करते हुए कहा कि, सभी फीवर क्लीनिको में समुचित व्यवस्था होना चाहिए तथा फीवर क्लीनिको के माध्यम से मरीजों को और कोरोना पीड़ितो को समुचित उपचार मुहैया होना चाहिए। कमिष्नर ने निर्देष दिए कि होम आईसोलेषन के मरीजों से भी सतत संवाद स्थापित करें तथा उन्हें समुचित उपचार मुहैया भी कराएं। कमिष्नर ने डिस्ट्रिक कोविड कमंाड सेंटरो को सतत रूप से क्रियाषील रखने के निर्देष भी दिए। बैठक में कमिष्नर ने वन स्टाप सेंटर उमरिया के समुचित संचालन पर भी चर्चा की।