झारखण्ड : मुख्यमंत्री से एनएमओपीएस (NMOPS) झारखण्ड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में एनएमओपीएस (NMOPS) झारखण्ड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को सरकारी कर्मचारियों के लिए एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाल करने से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से राज्य के करीब सवा लाख सरकारी कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन बहाल करने का अनुरोध किया।

प्रतिनिधिमंडल में NMOPS, झारखण्ड के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विक्रांत कुमार सिंह, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री नितिन कुमार एवं प्रान्तीय उपमहासचिव श्री आनन्द किशोर साहू तथा श्री लोकेश कुशवाहा के साथ झारखण्ड सचिवालय संघ के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार, पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार, श्री शिवानंद काशी, श्री सुनिल कुमार कश्यप एवं मोo कयामुद्दिन उपस्थित थे।