नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती पर स्मरण किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी अत्यंत विनम्र और दृढ़प्रतिज्ञ थे। वह सादगी के प्रतीक थे और उन्होंने हमारे राष्ट्र के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। हम उनकी जयंती पर उन्हें भारत के हित में किए गए हर कार्य के लिए कृतज्ञता की समग्र भावना के साथ स्मरण करते हैं।’