भद्रापाली में मनाई गई धूमधाम से गांधी जयंती

अर्जुनी – जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भद्रापाली में 2 अक्टूबर दिन शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती ग्राम पंचायत भवन में पंचायत प्रतिनिधियों एवं स्वच्छता समूह के सदस्यों की उपस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर पूर्ण आत्मा को श्रद्धांजलि देकर की गई। ग्राम पंचायत के सरपंच राम कुमार ध्रुव एवं उपसरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया वही स्वच्छता समूह के पूर्णिमा वर्मा जानकी वैष्णव ने कहा कि गांधीजी के प्रभावशाली व्यक्तित्व की गरिमा एवं उनकी विचारधारा को अगले पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबकी दायित्व है। इस दौरान सरपंच राम कुमार ध्रुव उपसरपंच रूपेंद्र कुमार वर्मा पंच दुर्गेश वर्मा सोहन लाल साहू रामलाल ध्रुव संतोषी वर्मा औना वर्मा तारिणी वैष्णव टीकम साहू ललिता रजक महेश्वरी वैष्णव केवरा वर्मा रोशनी मानिकपुरी सुकवारा मानिकपुरी फुलसी वर्मा धनेश्वरी वर्मा गोमती वर्मा पांचों वर्मा भुनेश्वरी वर्मा भारती रजक मिलन रजक हेमलता वर्मा दुर्गेश्वरी वर्मा सती ध्रुव कांति रजक दुखिया वर्मा महेतरीन रजक सुनीता ध्रुव जयंती ध्रुव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।