जिले में 86 नये कोरोना मरीजों की पहचान

बलौदाबाजार – जिले में कोरोना के आज 86 नये मरीज सामने आये हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,593 पहुंच गई है। सीएमएचओ डाॅ. सोनवानी ने बताया कि जिले में आज कोरोना के 871 सैम्पलों की जांच की गई। जिनमें 86 कोरोना पाॅजीटिव प्रकरण पाये गये हैं। सबसे ज्यादा 46 प्रकरण अकेले कसडोल विकासखण्ड से सामने आये हैं। इस प्रकार बलौदाबाजार से 4, भाटापारा से 8, बिलाईगढ़ से 6, पलारी से 10, सिमगा से 3 और जिला अस्पताल से 6 मरीजों का पाॅजीटिव्ह रिपोर्ट आया है। वहीं स्वस्थ होने पर आज 8 मरीजों कोअस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। डाॅक्टर सोनवानी ने बताया कि जिले में अब तक 1,829 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या जिले में अब 1 हजार 721रह गई है, जिनका जिला कोविड अस्पताल, कोविड केयर सेन्टर और होम आईसोलेशन में इलाज किया जा रहा है।