आरोपियों को फाँसी की सजा की मांग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से की
बल्लारपुर :- उत्तर प्रदेश के हाथरस गांव में मनीषा वाल्मीकि नामक दलित समाज की लड़की पर स्वर्ण समाज(ठाकुर) के 4 आरोपीयो ने बलात्कार करके उसकी जुबान काट दी तथा उसकी रीड की हड्डी तोड़ दी मानवता को शर्मसार करने वाली दरिंदगी पूर्ण इस घटना की संबंधित थाना पुलिसकर्मियों ने तारीख 14 सितंबर से 28 सितंबर तक शिकायत भी दर्ज करने मैं आनाकानी करके एक तरीके से आरोपियों को संरक्षण प्रदान किया अत्याचारों की शिकार लड़की तारीख 29 सितंबर को मर गई उसका शव उसके परिजनों को ना सौंपते हुए जबरदस्ती पुलिस ने सबूत नष्ट करने के लिए उसका शव जला दिया इस निंदनीय घटना का बहुजन समाज पार्टी बल्लारपुर तिर्व निषेध करती हैं मनीषा वाल्मीकि को श्रद्धांजलि देते हैं और केंद्र सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द इन आरोपियों को फांसी हो। बहुजन समाज पार्टी बल्लारपुर ने पोहनकर तहसीलदार मार्फत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन दिया गया,सरफराज शेख, आसिफ शेख, किशन केसकर, रामकिशन चक्रवर्ती राज बहुरिया, सोनू रायपुर, मेघराज सोनकर, सोनू अंधेवार, आरिफ शेख, अदनान शेख, विक्की अनकापल्ली, सैयद हैदर, अकबर शेख, विनय बहुरिया, अजय बेलके आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.