बल्लारपुर – अमन पसंद कमेटी बल्लारपुर ने हाथरस गांव में हाल ही में हुई घटना में मनीषा वाल्मीकि की कुछ दरिंदों ने बलात्कार करके मार डाला अमन पसंद कमेटी ने कैंडल जलाकर उस को श्रद्धांजलि दी और जिस तरह से उत्तर प्रदेश प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम पर पर्दा डालने की कोशिश की उसका निषेध भी किया कार्यक्रम में उपस्थित. उपाध्यक्ष जावेद शेख, सचिव ताहिर हुसैन, सहसचिव सैयद अजीज, कोषाध्यक्ष अब्दुल आबिद शेख, मीडिया प्रमुख आफताब पठान, श्रीकांत सुंदरगिरी, सफीक भाई आशीष गेडम, प्रणिल पुडके, राऊफ भाई, राजू भाई, अनीश पठान, रहिम भाई , वाजिद भाई आदि उपस्थित थे ।