शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ शहडोल)0- कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टेªट सभागार में समय-सीमा की बैठक शत प्रतिषत पात्र किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के निर्देष जिला सहकारी बैंक प्रबंधक श्री बाई0के0 सिंह को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्री दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर0के0 श्रौती, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज लरोकर, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री एच.एस.धुर्वें, उपायुक्त सहकारिता श्री शकुन्तला ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी श्री अमित गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्री एम पी सिंह, खादय आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने मत्स्य विभाग के सहायक संचालक को निर्देषित किया कि अधिक से अधिक पात्र मछुवारों के लोन प्रकरण स्वीकृत कराएं जाएं। बैठक में कलेक्टर को उप संचालक पषु चिकित्सा ने अवगत कराया कि वर्ष-2019-20 में स्वीकृत 8 गौषाला में 5 के कार्य पूर्ण हो गये है तथा तीन अन्य गौषालाओं के कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 में 7 गौषाला स्वीकृत की गई है, कलेक्टर ने निर्देषित किया कि सभी स्वीकृत गौषालाओं का ले-आउट कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण करें। जिले में समुदायिक स्वच्छता परिषर निर्माण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने ई.ई.आर.ई.एस. को निर्देषित किया कि बचे हुए समुदायिक स्वच्छता परिसर में शौचालय आदि का कार्य कराना सुनिष्चित करंे। साथ ही रैम्प विहिन एवं टूट-फूटे रैम्प को चिहिन्त कर सभी मतदान केंद्रों में रैम्प आदि बनबाने की व्यवस्था ग्राम पंचायत से सुनिष्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने 15 दिनो के अंदर जिले के सभी स्कूलो में बाह्य एवं आंतरिक विद्युत कनेक्षन कराने के निर्देष डीपीसी श्री मनद त्रिपाठी को दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देषित किया कि विद्युत कनेक्षन विहिन सभी शासकीय आॅगनबाडी केन्द्रों में विद्युत कनेक्षन कराना जनपद पंचायत सीईओं एवं षिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर कराएं। वनाधिकार पट्टा प्रकरणो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अनुविभागी अधिकारी राजस्व को निर्देषित किया कि उप खण्ड स्तरीय समिति में लंबित प्रकरणो को जिला डीएलसी में भिजवायें। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि आधार सिडिंग शत-प्रतिषत कराने के निर्देष देते हुए कहा कि जिन राषन खाता धारको के पास आधार कार्ड नही है उनके भी बनबाना सुनिष्चित करंे तथा प्रतिषत पात्र हितग्राहियों को नवीन पात्रता पर्ची उपलब्ध कराने के निर्देष जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेष टाण्डेकर को दिए।
कलेक्टर ने खादय आपूर्ति विभाग तथा सहकारिता विभाग की विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अधीनस्थ अमले को फील्ड में भेजकर लंबित प्रकरणों का निराकरण समयावधि में कराना सुनिष्चित करें। बैठक में कलेक्टर खरीफ फसल में किसानो के पंजीयन एवं खरीफ फसल की उर्पाजन की जानकारी जिला आपूर्ति नियंत्रक से लेते हुए कहा कि खरीफ फसल की उपार्जन की गति में प्रगति लाना सुनिष्चित करें। मध्यप्रदेष लोक सेवा गंारटी प्रदाय योजना की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख लंबित निराकरण प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिष्चित करें। उन्होने कहा कि सीएम हेल्पलाईन षिकायतों की कार्यालय प्रमुख अपने विभाग की लंबित प्रकरणो का तत्काल निराकरण कराना सुनिष्चित करें। यह सुनिष्चित किया जाए कि वरिष्ठ अधिकारी को षिकायत भेजने के पहले उसका जबाव भी लिखा जाए और यह सुनिष्चित किया जाएं की 100 दिवस से अधिक षिकायत लंबित न रहें। कलेक्टर ने बैठक में निर्देषित किया कि सीएम हेल्पलाइन पुराने लंबित प्रकरणो का अध्यन कर विभागीय अधिकारी तत्काल निराकरण कराना सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने बैठक में निर्देषित किया कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सभी ऐतिहाती कदम उठायें जायें, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन किया जायें तथा बिना मास्क लगाएं वाहन चालको के विरूद्ध जुर्माना की कार्यवाही कडाई सें करें।
कलेक्टर ने बैठक में निर्देषित किया कि जिले की हर ग्राम पंचायत को इस प्रकार माॅडल रूप दिया जाये कि ग्राम पंचायत में पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव, सेल्समैन व अन्य मैदानी अमला उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बैठक में निर्देष किया कि जिले के अधिकारियों को एक बैंक आवंटित किया जायें जिससे वे बैंक मैनेजर के पास जाकर स्व-सहायता समूह के लंबित ऋण प्रकरणो की स्वीकृत कराकर प्रगति सुनिष्चित कर सकें।
कलेक्टर ने नल जल योजना, चालू एवं बंद हैण्डपंप योजना की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने उप संचालक पषु चिकित्सा को निर्देषित किया कि जिन गौषाला का कार्य पूर्ण हो चुका है वहां गाय आदि रखने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। कलेक्टर ने कृषि बीज उर्वरक एवं भण्डारण की स्थिति की भी समीक्षा की। बैठक में जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि जिले में खाद की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता एवं भण्डारण किया गया है। बैठक में कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री आरईएस को निर्देषित किया कि गोहपारू में खण्ड षिक्षा अधिकारी के कार्यालय आने जाने वाले मार्ग को व्यवस्थित बनबाना सुनिष्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देषित किया कि खाद, बीज, कीटनाषक सभी का समय-समय पर सेम्पल लेकर जाॅच कराना सुनिष्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देषित किया सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सप्ताह में शुक्रवार का दिन अवैध अतिक्रमण हटाने का दिन नियत कर जिले में अवैध अतिक्रमण हटाकर जिलो को अतिक्रमणमुक्त बनाएं। कलेक्टर ने जिले में तीन आदर्ष मतदान केन्द्र बनबाने के निर्देष सीएमओ नगर पालिका तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को दिए एवं शासकीय उद्यान नर्सरी कोनी के सामने से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर एवं तहसीलदार सोहागपुर को दिए।