रायपुर : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज यहां टाटीबंध स्थित बीएसयूपी योजना के अंतर्गत निर्मित आवासीय परिसर में ट्रांस जेंडर समुदाय द्वारा आयोजित आभार कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉ. डहरिया ने कहा कि ट्रांस जेन्डर समुदाय हमारे समाज के ही अंग हैं।
आम लोगों की तरह इन्हें भी सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार है। इस समुदाय को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना हम सब की जिम्मेदारी है। उल्लेखनीय है कि आवासीय फ्लेट मिलने के उपलक्ष्य में ट्रांस जेंडर समुदाय द्वारा आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, पार्षदगण, आयुक्त श्री रजत बंसल सहित तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्ति और मोहल्लेवासी उपस्थित थे।