पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग में नियुक्तियां

रायपुर/07 अक्टूबर 2020। मरवाही विधानसभा उपचुनाव को देखते हुये कांग्रेस ने जिला कांग्रेस के मीडिया विभाग का गठन किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी है कि पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के प्रस्ताव और जिला पेण्ड्रा- गौरेला-मरवाही के प्रभारी अटल श्रीवास्तव की अनुशंसा पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की स्वीकृति के अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी जिला पेण्ड्रा-गौरेला-मरवाही में मीडिया विभाग में नियुक्तियां की गयी है। विरेन्द्र बघेल मरवाही, साहिद राइन पेण्ड्रा, अमीर अली गौरेला, जयदत्त तिवारी को जिला प्रवक्ता बनाया गया है। राकेश शर्मा पेण्ड्रा प्रेस, प्रिंट, इलेक्ट्रानिक मीडिया समन्वय का कार्य करेंगे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की ओर से प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय और संचार विभाग के सदस्य विभोर सिंह को समुचित मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने की जिम्मेदारी सौपी गयी है।