रायपुर पुलिस ट्रैफिक मितान अभियान को मिल रहा भारी जन सहयोग

रायपुर : राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने एवं स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट यातायात व्यवस्था बनाने उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री अजय यादव के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2020 को रायपुर पुलिस ट्रैफिक मितान अभियान का आरंभ किया गया जिसके तहत राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है! इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की हैबिट मे लाना ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुदम सुरक्षित हो!

इस अभियान को भारी जनसमर्थन मिल रहा है साथ ही शहर के एनजीओ भी अब इस अभियान में यातायात पुलिस रायपुर के साथ जुड़कर कर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं आज दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को शहर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में सुरक्षित भव फाउंडेशन एनजीओ के सदस्य एवं यातायात पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों के पालन कर वाहन चलाने हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया!

रायपुर पुलिस ट्रैफिक मितान अभियान के तहत यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लगाए गए आईटीएमएस, सीसीटीवी कैमरे की सहायता से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने वाले चालकों का चयन कर उनके घर के पते पर ट्रैफिक जवान भेज कर यातायात नियमों का पालन करने के फलस्वरूप रायपुर पुलिस ट्रैफिक मितान बनाते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं पुरस्कार दिया गया!

अमूमन लोगों को ट्रैफिक पुलिस घर आने पर ही चालान होने का अंदेशा होता है यही वाकिया आज हमारे ट्रैफिक मितानो के साथ हुआ ट्रैफिक मितान चयन होने के पश्चात ट्रैफिक जवानों को उनके घर जाकर पुरस्कार प्रदान करने हेतु भेजा गया जब ट्रैफिक जवान ट्रैफिक मिटाने के घर पहुंचा तो सभी को ई चालान मिलने का अंदेशा हुआ किंतु जब प्रतीक जवान उन्हें यह कहते हुए कि आपने सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग किया एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाया इस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर द्वारा आपको सम्मान स्वरूप पुरस्कार भेंट किया गया है एवं आपको रायपुर पुलिस ट्रैफिक मितान मनाया जाता है पुरस्कार पाने के बाद ट्रैफिक मितानो के चेहरे पर खुशियां छा गई एवं रायपुर पुलिस के इस अभियान की जमकर सराहना की साथ ही भविष्य में भी हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हैं वाहन चलाने एवं अपने घर परिवार के सदस्यों को भी वाहन चालन के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करना कहते हुए रायपुर पुलिस को धन्यवाद दिया गया!

दिनांक 7 अक्टूबर 2020 को निम्नलिखित वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाते पाए जाने के फलस्वरूप पुरस्कृत करते हुए ट्रैफिक मितान बनाया गया:-

  1. जितेंद्र कुमार साहू पिता मातादीन साहू दीनदयाल उपाध्याय नगर गुढ़ियारी रायपुर
  2. राजहंस सोनी पिता मांगीलाल सोनी शिवाजी पार्क सद्दू
  3. श्रीमती सुमन लता अग्रवाल पिता एनके अग्रवाल गैलेक्सी रेसीडेंसी अम्लीडीह रायपुर
  4. अल्केश कुमार कुकरेजा पिता गोपी कुमार कुकरेजा फाफाडीह रायपुर
  5. जतिन नच रानी पिता स्वर्गीय रामचंद्र नसरानी पंचशील नगर सिविल लाइन रायपुर