बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। पिछले दिनों रकुल प्रीत सिंह ड्रग्स केस में नाम आने की वजह से चर्चा में रहीं। एनसीबी ने उनसे इस मामले में कई घंटे पूछताछ की थी। इन दिनों रकुल प्रीत तेलुगु फिल्मों में काम कर रही हैं। रकुल प्रीत का जन्म एक पंजाबी परिवार में 10 अक्टूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था।
उन्होंने अपनी पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल धौलकुआं दिल्ली से की है। उनसे बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वह कॉलेज के दिनों में नेशनल लेवल की गोल्फ प्लेयर भी रह चुकीं हैं।
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के नाम की कहानी काफी दिलचस्प है। एक्ट्रेस के पिता राजेंदर सिंह और मां कुलविंदर सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी का नाम उनके नाम से मिलकर बने तो उन्होंने रकुल (Rajendra+ Kulwinder) का नाम चुनने के लिए दोनों के नाम के पहले शब्दों को चुना।
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के नाम की कहानी काफी दिलचस्प है। एक्ट्रेस के पिता राजेंदर सिंह और मां कुलविंदर सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी का नाम उनके नाम से मिलकर बने तो उन्होंने रकुल (Rajendra+ Kulwinder) का नाम चुनने के लिए दोनों के नाम के पहले शब्दों को चुना।
रकुल ने साल 2011 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया थी जिसमें वो पांचवें स्थान पर थीं। यहां उन्होंने पैंटालूंस फेमिना मिस फ्रेश फेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल और फेमिना मिस ब्यूटिफुल आईज जीता था।
दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘यारियां’ से रकुल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह के साथ हिमांश कोहली नजर आए थे।
रकुल प्रीत ने अपने 10 साल के करियर में करीब 28 फिल्मों में काम किया है। जिनमें से करीब छह बॉलीवुड फिल्में हैं। आखिरी बार रकुल प्रीत 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मरजावां’ में नजर आई थीं।
साभार : e24bollywood.com