कांकेर भाजपा सांसद मोहन मंडावी का हाथरस की घटना को बनावटी करार देना बेहद ही निंदनीय, माफी मांगे – घनश्याम तिवारी

छत्तीसगढ़ भाजपा ने बलात्कारियों के पक्ष में बयान देकर देश की बहन बेटियों के प्रति अपनी सोच का परिचय दिया – कांग्रेस

रायपुर 12 अक्टूबर 2020 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने भाजपा सांसद मोहन मंडावी के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि बेटियों के सम्मान को सुरक्षित न रख पाने वाले गुनहगार भाजपाई आज अपनी नाकामी को छुपाने गैंगरेप जैसी घटनाओं को बनावटी कह रहे हैं। हाथरस,भदोही, बलरामपुर, कठुवा, उन्नाव जैसी घटनाएं 56 इंच सीने वाले मोदी सरकार के माथे पर कलंक का टीका है, जो ऐसे बयानों से धूल नही सकते।
 उत्तर प्रदेश हाथरस मैं देश की एक बेटी मनीषा से सामूहिक अनाचार हुआ हो दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गई हो यह समूचे देश  जानता है आखिर इसे बनावटी कैसे कह सकते हैं भाजपा सांसद मोहन मंडावी को इस बयान के लिए मनीषा के परिजन से क्षमा याचना करनी चाहिए और अपने इस गणित बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए।