पुलिस अधीक्षक द्वारा पुराना पुलिस कंट्रोल रूम में त्यौहार, अपराध निकाल एवं चुनाव के संबंध में जिले के राजपत्रित एवं समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई

शहडोल मो.शब्बीर बयूरो चीफ   पुलिस अधीक्षक  श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल (भ0पु0से0) द्वारा आज दिनांक 13.10.2020 को जिले की क्राईम मीटिंग ली गई। क्राईम मीटिंग में आगामी त्यौहार दुर्गा उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा की समीक्षा करते हुए समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को शांति समीति, दुर्गा उत्सव समीति एवं मूर्तिकारों की बैठक के पूर्व में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की साथ ही त्यौहार पश्चात जिला स्तर पर मूर्ति विसर्जन की समीक्षा की तथा सरकार की त्यौहारों के संबंध में जारी की गई नई गाइडलाईन के संबंध में सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को समुचित दिशा निर्देश दिये एवं समस्त राज्यपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को नवीन गाइडलाईन को विस्तार से समझाया। उसके बाद पुराने लंबित महिला संबंधी अपराध, गंभीर अपराध, एससी/एसटी एक्ट के अपराध एवं अन्य अपराधों की समीक्षा की एवं पुराने अपराधों के निकाल के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस विभाग के विभिन्न प्रकार के कार्यालयीन पोर्टलों की समीक्षा की एवं उनके संबंध में समुचित दिशा निर्देश दिये । कोयला मफिया, रेत माफिया, सट्टा-जुआ के अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गये। आने वाले चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस को विस्तार से सजग एवं सतर्क रहकर कार्यवाही करने के संबंध में समझाइस दी गई साथ ही चुनाव के दौरान व्ही0आई0पी0 मूवमेंट की सुरक्षा व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के संबंध में निर्देशित किया गया। चुनाव के संबंध में चुनाव आयोग के निर्देशों पर भी समुचित निर्देश दिये गये। निकट भविष्य में समीपवर्ती जिलों में होने वाले उप चुनाव को लेकर भी सजग एवं सर्तक होकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

अपराध समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, डीएसपी (मुख्या0) श्री व्ही0डी0 पाण्डेय, डीएसपी (यातयात) श्री अखिलेश तिवारी, अनु0 विभागीय अधि0 (धनपुरी) श्री भरत दुबे, अनु0 विभागीय अधि0 (ब्यौहारी) श्री भविष्य भास्कर, डीएसपी (महिला सेल) सुश्री सोनाली गुप्ता, डीएसपी श्री विवेक गौतम, रक्षित निरीक्षक श्री दिनेश मर्सकोले तथा जिले से समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों सहित लगभग 50 लोग उपस्थित रहे।