नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री, श्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री वाई.एस.जगनमोहन रेड्डी के साथ भारी वर्षा के कारण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थिति के बारे में बातचीत की।
“तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्य मंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी से भीषण वर्षा के कारण तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में स्थिति के बारे में बातचीत हुई है। प्रधान मंत्री ने दोनो राज्यों में बचाव और राहत कार्य में केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रधान मंत्री ने कहा,”तेज़ वर्षा कारण जो लोग प्रभावित हुए हैं,उनके दुख दर्द में मेरी संवेदनाएँ उनके साथ हैं।”