मास्क नहीं पहनने पर जोन 1 ने 2500 रू, जोन 7 ने 3500 रू, जोन 8 ने 4100 रू जुर्माना वसूला

रायपुर : रायपुर जिला प्रशासन के आदेषानुसार एवं पुलिस प्रशासन व नगर पालिक निगम प्रषासन के निर्देषानुसार नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनो की टीमों ने पुलिस प्रषासन की टीम के साथ मिलकर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु कारगर रोकथाम की दृष्टि से अपना अभियान बाजारो में सतत जारी रखा।

आज दोपहर तक नगर निगम जोन 1 की टीम बाजारो में मास्क नहीं पहनकर बाजार में घूम रहे 25 लोगो पर 2500 रू. जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कडी चेतावनी देते हुए पुलिस प्रषासन की टीम के साथ जोन कमिष्नर के नेतृत्व में कर चुकी थी। इसी प्रकार जोन 7 की टीम दोपहर तक मास्क नहीं पहनने पर 35 लोगो से 3500 रू. जुर्माना उन्हें चेतावनी देकर पुलिस प्रषासन की टीम के साथ जोन कमिष्नर के नेतृत्व में वसूल चुकी थी। जोन 8 की टीम द्वारा 45 लोगो पर मास्क नहीं पहनकर बाजार में घूमते पाये जाने पर 4100 रू. जुर्माना दोपहर तक किया जा चुका था। यह अभियान रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के आदेषानुसार और रायपुर नगर निगम आयुक्त श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव के निर्देषानुसार नगर निगम रायपुर की सभी 10 जोनो की टीमो ने जोन कमिष्नर के नेतृत्व में पुलिस प्रषासन की टीम के साथ बाजारो में चलाया एवं जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु जुर्माना कार्यवाही करने सहित नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा व बचाव हेतु सघन जनजागरण अभियान चलाया। अभियान दिन भर लगातार प्रतिदिन नियमित सभी 10 जोनो की टीमो द्वारा पुलिस प्रषासन के साथ मिलकर बाजारो में रायपुर नगर निगम क्षेत्र में सतत जारी रहेगा।