कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

रायपुर। पुलिस ने दिन और शहर में हुई चाकूबाजी की घटना के बाद कानून और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नशे का सेवन कर चाकू रख कर घुमने वालों, आवासीय कालोनियों के आसपास देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों एवं देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से घुमने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया है। जिसके तहत नशे की तस्करी रोकन हेतु शहर के मुख्य चैक चैराहों पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की चेकिंग एवं जांच की गई।

इस अभियान के बारे में पुलिस ने बताया कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय कुमार यादव द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले को नशे का सेवन कर चाकू रख कर घुमने वालों, आवासीय कालोनियों के आसपास देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ एवं देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से घुमने वालों के वाहनों की चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे।

जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में रायपुर पुलिस के सैकड़ो अधिकारी/कर्मचारी द्वारा शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों में नशे का सेवन कर चाकू रख कर घुमने वालों, आवासीय कालोनियों के आसपास देर रात्रि तक अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों तथा चाकूबाजी व संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त पुराने अपराधियों की पतासाजी की गई और इनकी गतिविधियां चेक की गई।

इसमें जो भी सक्रिय पाये गये उन्हें थाना लाकर उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की जाकर ऐसे लोगों की सूची तैयार किया जा रहा है ताकि इन पर लगातार निगाह रखीं जा सके तथा पुराने आरोपियों को समझाईश दिया गया कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपना जीवन यापन करें।

नशे के सामानों की तस्करी रोकने हेतु शहर के मुख्य चैक – चैराहों में थानों की 02 – 02 पेट्रोलिंग के अतिरिक्त अन्य पुलिस बल लगाकर आने – जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की डिक्की तथा पूरे वाहनों की बारिकी से चेकिंग की जाकर कुछ वाहनों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई। बाहरी एवं संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर उन्हें समझाईश दिया गया। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।