बीजेपी ने मनाई पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती

रायपुर। भाजपा रायपुर जिला ने मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से विख्यात, जानेमाने वैज्ञानिक पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती जिला कार्यालय एकात्म परिसर में मनाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी, पूर्व प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष डॉ सलीम राज, यूनुस कुरैशी, जिला महामंत्री असगर अली, मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, होरीलाल देवांगन, हंसराज विश्वकर्मा, रविन्द्र ठाकुर, सालिक ठाकुर, जितेंद्र धुरंदर, याक़ूब गनी, मिर्ज़ा मक़बूल, तथा भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी अकबर अली, अनुराग अग्रवाल, दीना डोंगरे, अमित चिम्नानी उपस्थित थे।