शहडोल (मो.शब्बीर बयूरो चीफ)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने आज निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक लेकर निर्देषित किया कि, अधूरे निर्माण कार्याें को तीव्र गति देकर पूर्ण कराएं तथा निर्माण कार्य में आने वाली अड़चनो जैसे भूमि विवाद, सीमाकंन आदि को आपस में समन्वय बनाकर निराकरण कराएं। उन्होने कहा कि, जिन निर्माण कार्याें में वन भूमि के प्रकरण हो उनकी वन विभाग से समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कराना सुनिष्चित करें। जिससे निर्माण कार्य में गति आ सकें तथा समय पर कार्य पूर्ण हो सकें। बैठक में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि, हायर सेकण्डरी भवन बराछ के निर्माण कार्य हेतु जिस निविदाकार का टेण्डर पारित हुआ है उसका द्वारा न तो कार्य कराया जा रहा है न ही सम्पर्क में आ रहा है, काफी समय से इंतजार करने पर भी पता नही चल रहा है । इस पर कलेक्टर ने निर्देष दिए कि, उक्त निविदाकार की निविदा निरस्त करने की कार्यवाही करें तथा नया टंेण्डर की प्रक्रिया को पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराएं। बैठक में महाप्रबंधक पीआईयू ने बताया कि, अल्हरा से बरहाठा मार्ग के निर्माण में निजी व्यक्ति द्वारा बाधा डाली जा रही है। जिस पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी को दूरभाष पर निर्देष देते हुए कार्य पूर्ण कराने के लिये कहा। इसी प्रकार ग्राम कठौतियां का ट्रान्सफरमर बदलने के निर्देष विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए। बैठक में विभिन्न विभागो के निर्माण कार्याे की विस्तार से समीक्षा की गई।
इस मौके पर कार्यपालन यंत्री पीआईयू श्री रमाकांत पाण्डेय, पीडब्लूडी श्री डीके खरे, विद्युत श्री मुकेष सिंह, पीएचई श्री एचएस धुर्वे, पीएमजीएसव्वाई के महा प्रबंधक श्री गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री आर के श्रौती सहित निर्माण विभागों के सहायक यंत्रीगण उपस्थित थें।
समा0 क्र0 168 मिश्रा