शहडोल (मो.शब्बीर ब्यूरो चीफ)- कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट डाॅ. सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सतेन्द्र कुमार शुक्ल ने आज शायं नगर में स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में पहुचकर माॅ दुर्गा की पूजा अर्चना कर दर्षन किया तथा मंदिर के अंदर स्थापित अन्य देवी-देविताओ की प्रतिमाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली, अधिकारी द्वय ने दुर्गा मंदिर के बगल में स्थापित माॅ षीतला देवी का भी दर्षन किया। कलेक्टर ने मंदिर परिसर के सामने नव दुर्गा के पूर्व साफ-सफाई कराने, रोड़ के बगल से जीरा डलवाने एवं वाहन पार्किग इत्यादि की व्यवस्थाएं सुलभ कराने के निर्देष नगरपालिका अधिकारी श्री तिवारी को दिए। कलेक्टर ने दुर्गा मंदिर रोड़ में दुल्हन सिंगार, अंचल पूजा सामग्री, जैन इंटरप्राईजेज, कंचन ट्रेडर्स, सिंहवाहिनी स्टोर द्वारा सड़क तक किये गए अतिक्रमण को हटवाने तथा पोस्ट आफिस के बगल से दुर्गा मंदिर तक जाने वाली सड़क के ऊपर खुले विद्युत लाईन के तार हटवाकर केबिलयुक्त लाईन तत्काल लगवाने के निर्देष नगरपालिका अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को दिए। उन्होने पेड़ो की डगाले छटवाने, सोडियम लाईट हटवाने, झलर लगवाने आदि के भी निर्देष दिए तथा मंदिर के सामने से जाने वाली गंज रोड़ एवं गंज रोड़ से मंदिर तक आने वाली सड़क को एकांकी मार्ग बनाने के निर्देष भीड़-भाड़ को कम करने की दृष्टि से दिये।
उन्होन कहा कि, कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आने वाले श्रद्वालुओ से सोषल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग आवष्यक रूप से कराया जाएं, जिससे दर्षनार्थियों एवं आम लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होने मंदिर के व्यवस्थापकों एवं पुजारियांे को निर्देषित किया कि, मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार का भण्डारा, प्रसाद वितरण इत्यादि दिषा-निर्देषो का पालन करते हुए न किया जाएं तथा दो गज की दूरी बनाए रखने हेतु सभी मिलकर सहयोग करें, यह ध्यान रखा जाएं। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेष वैष्य, उप पुलिस अधीक्षक श्रीे व्ही.डी. पाण्डेय, नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, तहसीलदार सोहागपुर श्री लवकुष प्रसाद शुक्ला, राजस्व निरीक्षक श्री कौषलेन्द्र मिश्रा सहित नगरपालिका का अमला एवं अन्य अधिकारी साथ में थे।