मध्यप्रदेश : प्रदेश में अपराधी तत्वों के विरूद्ध होगी कठोर कार्रवाई

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में अपराधी तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है। अपराधी तत्वों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपराधी कोई भी हो, कितना भी ताकतवर अथवा सक्षम हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जबलपुर के ऑटो चालक के साथ अमानवीय ढंग से मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी अभिषेक गुडी को गाजियाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसके विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत कार्रवाई भी की गई है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक जबलपुर तथा उनकी टीम के कार्य की सराहना की है।