थाना धनपुरी (मो.शब्बीर बयूरो शहडोल) क्षेत्रांतर्गत दिनांक 20.10.2020 को पुलिस को सूचना मिली कि पुरानी बस्ती तिराहा के पास एक व्यक्ति लोहे का धारदार हथियार लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पुरानी बस्ती तिराहा पहुंचकर देखा तो एक व्यक्ति लोहे का हथियार लेकर घूमता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछा जिसने अपना नाम देवेन्द्र उर्फ लल्लू विश्वकर्मा पिता भगवानदीन विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी पुरानी बस्ती धनपुरी, बताया एवं तलाशी लेने पर कब्जे से लोहे का धारदार चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा उक्त हथियार रखने संबंधी वैध अनुज्ञप्ति मांगने पर आरोपी ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किये। जिस पर पुलिस ने मौके पर उक्त हथियार ज़ब्त कर आरोपी देवेन्द्र उर्फ लल्लू विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 25(बी) आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया है। उक्त कार्यवाही में सउनि0 विनोद तिवारी एवं आर0 मनोज कुमार की प्रमुख भूमिका रही।