झारखंड : वन उपज सलाहकार समिति में एक सांसद और तीन विधायक नामित किए गए

रांची : झारखंड वन उपज सलाहकार समिति में सांसद श्री विजय हांसदा और विधायक श्री विनोद सिंह, विधायक श्री चमरा लिंडा और विधायक श्री निरल पूर्ति नामित किए गए हैं. मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने इस समिति के गठन के आलोक में एक सांसद और तीन विधानसभा सदस्यों को नामित करने से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है.