शहडोल (मो. शब्बीर शहडोल बयूरो ) -कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह ने कहा है कि जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में रंगाई-पोताई, पंखा, विद्युत शौचालय एवं साफ-सफाई सहित समुचित बैठक व्यवस्थाएं चाक-चैबंध बनाएं, जिससे विद्यालय में पढ़ने छा़त्र-छात्राओ को अच्छा माहौल मिले तथा पढ़ने में मन भी लगे। छात्रो को विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो इसका विषेषरूप से ध्यान रखा जायें। ऐसे षिक्षक जो शैक्षणिक गतिविधियों में उदासीनता बरत रहे है, उनकी संख्या अधिक है, ऐसे षिक्षको के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने कहा है कि विद्यार्थियों के भविष्य बिगाड़ने वाले षिक्षको को कतई क्षमा नही किया जायेगा। उक्त निर्देष कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित षिक्ष विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने दिए।
बैठक में पाठ्य पुस्तको, साइकिल वितरण की विस्तार से समीक्षा करते हुए आरटीई फीस एवं डीजी लिपि की पढ़ाई, एन्ड्राईड व्हाट्सएप ग्रुप, हमारा घर-हमारा विद्यालय आदि की विस्तार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि षिक्षक पंचायत भवनो मंे टीव्ही एवं कम्प्यूटर का उपयोग कर शैक्षणिक गतिविधियों का लाभ छात्रो को दिलाएं और इन संसाधनो का उपयोग षिक्षा के लिए भी करना सुनिष्चित करें। बैठक में दीक्षा एप, सीएम राईज डिजिटल विद्यालयों में निर्माण कार्यो बाह्य एवं अंतरिक विद्युत कनेक्षन, शौचालय, रंगई पोताई, न्यायालीन प्रकरणो तथा छात्रो को शत-प्रतिषत जाति प्रमाण उपलब्ध कराने की विस्तार से समीक्षा की तथा जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। बैठक में समन्वयक सर्व षिक्षा श्री मदन त्रिपाठी, सहायक संचालक श्री व्ही0डी0 पाठक सहित जिले के बीआरसी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।