दुर्गासप्तमी के शुभ अवसर पर रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के नवीन एकेडमिक भवन का गृह पूजन संपन्न

रायपुर। अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर महाराज श्री (श्री रावतपूरा सरकार) के आशीर्वाद से दुर्गासप्तमी के शुभ दिवस दिनांक 23-10-2020 को श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के नवीन एकेडेमिक भवन का गृह प्रवेश पूजन माँ दुर्गा की पूजा- अर्चना से किया गया । इस पूजा में यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. आर. के. पाठक, निदेशक अतुल कुमार , सिविल सलाहकार राम सेवक साहू, यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलसचिव वरुण गंजीर, नर्सिंग विभाग के प्राध्यापक उत्तम वैष्णव एवं समस्त विभाग प्रमुख व् समस्त शिक्षकगण उपस्थित ह रहे। जिसमे आश्रम के पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोपचार के साथ पुरे भवन का पूजन किया गया । इस नवनिर्मित ऐकडेमिक भवन (श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी) का कुल निर्माणाधीन क्षेत्रफल 65000 वर्गफीट में हुवा है।

यूनिवर्सिटी के इस ऐकडेमिक भवन में विशाल सेंट्रल लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास का निर्माण किया गया है एवं कंप्यूटर लैब का भी निर्माण किया गया है जो कि सभी संकायों के छात्र-छात्राओं के लिए लाभदायी होगा। जो कि यूनिवर्सिटी के छात्रों को नई मुकाम में ले जा रहा है। नई टेक्नोलॉजी के साथ लैब का भी बेहतर निर्माण किया गया है । अंत मे माँ जगदम्बे की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया इस भूमि पूजन कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के निदेशक महोदय श्री अतुल कुमार जी, ने यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के प्रिंसिपल, स्टाफ व् शिक्षकगण को शुभकामनाएं दी । सम्पूर्ण पूजा की व्यवस्था स्टेट मैनेजर गौरव शर्मा एवं आश्रम प्रभारी कौशल शर्मा के द्वारा किया गया।