एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने दूसरी कैथ लैब का उद्घाटन किया

रायपुर, 23 अक्तूबर, 2020: शहर में हृदय से संबंधित रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एनएच एमएमआई नारायण सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एक दूसरी कैथ लैब को अपनि सेवाओं में सम्मिलित किया| इस संयोजन से अब अस्पताल बेहतर और तीव्र एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की सुविधा प्रदान करने में समर्थ होगा। वरिष्ठ विशेषज्ञ, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट और कार्डियक सर्जन की टीम द्वारा कैथ लैब का उपचार किया जाएगा और मरीजों की बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए यह सुविधा 24X7 उपलब्ध होगी। अस्पताल में आने वाले हृदय संबंधी मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, दूसरी कैथ लैब मरीजों के लिए लाभदायक साबित होगी। विश्व स्तर पर, हृदय रोग अधिकांश देशों में मृत्यु का पहला कारण है। भारत में हर साल 17 लाख से अधिक लोगों की मौत हृदय रोगों के कारण होती हैं और 2030 तक यह आंकड़ा 2.3 करोड़ मौतों तक बढ़ने के आसार हैं।

एनएच एमएमआई नारायण सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को राज्य में न्यूनतम दरों में उत्कृष्ट इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। अपनी शुरुआत से अब तक यहाँ 25000 से अधिक कैथ लैब प्रक्रिया सफलतापूर्वक निष्पादित की जा चुकी है जो राज्य के लिए अपने आप में एक कीर्तिमान है |एनएच एमएमआई में डॉ सुमंत शेखर पाढ़ी (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट) , डॉ सुनील गौनियाल (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट), Dr नितिन राजपूत (कार्डियक सर्जन) डॉ किंजल बक्शी (पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट) डॉ अरुण अंडप्पन (कार्डियक अनेस्थिसिया) जैसे वरिष्ठ विशेषज्ञो की सेवाएं उपलब्ध है

दूसरी कैथ लब के जुड़ने से अब विशेषज्ञों को बिना अड़चन काम करने की सहमति मिलेगी जहां वे अपने मरीजों को जल्द और बेहतर उपचार प्रदान कर सकेंगे|एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सुविधा निदेशक श्री नवीन शर्मा जी ने कहा, “हम अपनी सुविधाओं में एक दूसरी कैथ लैब को शामिल करके अब अधिक लोगों की सेवा करने में समर्थ रहेंगे जिन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, उन्होंने बताया की इस उपलक्ष्य में एनएच एमएमआई में 31 अक्टूबर तक एंजियोग्राफी में 25% एवं इको , टीएमटी , इसीजी में 50% की छूट मरीजों को दी जाएगी |

एनएच ऍमऍमआई सुपेर्स्पेसिअलिटी अस्पताल, रायपुर के बारे में
अगस्त 2011 में, नारायणा हेल्थ ने रायपुर, छत्तीसगढ़ में उच्च गुणवत्ता और कम दाम में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने हेतु एमएमआई का पदभार संभाला | एमएमआई में नए अवं आधुनिक उपकरणों और सुविधाओं के साथ बेहतर ऑपरेशन थियेटर अवं सर्व श्रेष्ठ चिकित्सकों को जोड़ते हुए एनएच एमएमआई सुपेर्स्पेसिअलिटी अस्पताल अस्तित्व में आया | रायपुर के एक शांत और सुलभ स्थान में स्थित यह अस्पताल मरीज़ों को इलाज के बहेतर विकपों पेश करता हैं |
एनएच एमएमआई नारायणा सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर का लक्ष्य चिकित्सकों को बेहतर और आधुनिक यंत्रों से लैस करना है, ताकि वह मरीज़ों का कम दाम में उच्च गुणवत्ता से इलाज कर सकें | अब मरीज़ों को इलाज के लिये मेट्रो सिटीज़ तक जाने की मुश्किल नहीं उठानी पड़ेगी | एनएच एमएमआइ नारायणा सुपरस्पैशलिटी हॉस्पिटल को आपकी सेवा क लिए सुबसे आगे रखने हेतु नारायणा हेल्थ ग्रुप द्वारा बेहतरीन नीतियों का पालन किया जाता है : प्रबंधन अभ्यास, मानक संचालन प्रक्रियाएं, कर्मचारीयों और सेवाओं की गुणवत्ता, आधारिक संरचना का ध्यान रक्खा जाता है |