शहडोल (मो.शब्बीर शहडोल बयूरो)- जिले के तहसील बुढार के भ्रमण के दौरान आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ0 सतेंद्र सिंह ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा ग्राम चैराड़ीह में किए जा रहे ष्स्वामित्व योजनाष् के तहत ग्रामीण क्षेत्र आबादी सर्वे का अवलोकन किया, जिसके आधार पर काबिज आबादी को पट्टा दिया जाएगा। ग्राम चैराड़ीह खसरा नंबर 555 कुल क्षेत्र 0.093 हेक्टर का आबादी सर्वे किया जा रहा है।
कलेक्टर ने पीसीओ एवं सचिव को निलंबित करने के दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ0 सतेंद्र सिंह ने आज ग्राम चैराड़ीह में चल रहे आबादी सर्वे के अवलोकन के दौरान कार्य में अनुपस्थित पीसीओ श्री राम लखन परस्ते एवं सचिव श्री अनिल गुप्ता को निलंबित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सर्वे कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
कलेक्टर ने ड्रोन फ्लाई स्थान का किया निरीक्षण
कलेक्टर डॉ0 सतेंद्र सिंह ने ग्राम चैराड़ीह में ड्रोन द्वारा फ्लाई सर्वे स्थान का अवलोकन किया तथा सर्वे ऑफ इंडिया के श्री कुलदीप सिंह बागरी से ड्रोन की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। श्री बागरी ने बताया कि ड्रोन में प्रोग्राम पहले से ही सेट कर दिया जाता है उसके पश्चात जहां-जहां चूना की मार्किंग रहती है उसका फोटो ग्राफ ड्रोन द्वारा लिया जाता है। जिसका एकजाई करके समीक्षा की जाती है।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत मत से ग्राम चैराड़ीह के पहुंच मार्ग को बनाने के दिए निर्देश
आज कलेक्टर डॉ0 सतेंद्र सिंह ने ग्राम चैराड़ीह में ग्राम वासियों के समस्याओं से अवगत हुए ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम चैराड़ीह में मुख्य मार्ग से खेत तक रोड मुरमीकरण तथा नाला बंधान करवाने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित अभियंता को ग्राम पंचायत मत से उक्त कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, ग्राम पंचायत चैराड़ीह की सरपंच श्रीमती मुन्नी बैगा, कार्यपालन यंत्री आरई एस श्री सुरेंद्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, तहसीलदार बुढार श्री भरत सोनी, अधीक्षक भू अभिलेख श्री प्रदीप मोगरे सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।