कांग्रेस सेवादल के साथ कांग्रेस कमेटी के जिला पदाधिकारी रहें शामिल
अनूपपुर(मो.शब्बीर बयूरो अनूपपुर) कांग्रेस का इस उपचुनाव में घर घर दस्तक देना कांग्रेस के लिए मजबूती साबित हो रही है कांग्रेस के सभी पदाधिकारी घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्यासी विष्वनाथ सिंह के लिए वोट मांग कर कांग्रेस को विजयी दिलाने के लिए दिन रात एक कर दिए है हर्री बर्री भगतबांध में कांग्रेस के पूर्व विधायक बालाघाट मधुभगत कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाष अग्रवाल कांग्रेस सेवादल के प्रदेष प्रषिक्षक डा. अहसान अली अंसारी सहित सैकडों कार्यकर्ता पैदल चलकर वोट मांगते हुए 3 नवम्बर को मतदान की अपील करते हुए कांग्रेस को जिताने के लिए सभी को आगे आने को कहा।