सरपंच मरवाही विधानसभा के विकास में अपनी भुमिका बनाने कांग्रेस का विधायक बनायें अरूण सिंह चौहान

राजेश तिवारी अटल श्रीवास्तव भी बैठक में शामिल रहें

मरवाही दिनांक - 24/10/2020मरवाही विकासखड सरपंच संघ की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूध सिंह चैहान ने सरपंचो से मरवाही विधानसभा के विकास में अपनी स साभगिता सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ के के धु्रव को मरवाही से विधायक बनाने की अपील की चैहान ने संबोधित करते हुयें कहा की सरपंच विकास की महत्व पूर्ण इकाई है आपके भेजे गयें प्रस्ताव पर ही जनपद पंचायत जिला पंचायत प्रशासन और शासन कार्य करता है मेरा निवेदन है आप सब कांग्रेस का विधायक चुनेंगें तो आपकी आवाज छ.ग. शासन तक पहुचेगी और सभी वर्ग में सभी ग्राम पंचायतो में योजना बध्द विकासों का।
बैठक मे मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव भिलाई के नेता लोधी बिलासपुर के राजेन्द्र शुक्ला विजय केशरवानी अभय नारायण राय जनपद उपाध्यक्ष अजय राय सरपंच सघ अध्यक्ष गजरू सलाम आदिवासी नेता प्रताप भानु उपस्थित थें राजेश तिवारी और श्री अटल श्रीवास्तव ने भी बैठक को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं का वर्णन किया और कहा की भुपेश सरकार पहली छत्तीसगढिया सरकार है जो महात्मा गांधाी के विचारो पर चलकर ग्राम स्वराज के लिये ग्राम का विकास पंचायतों के प्रस्ताव पर ही किया जावेगा आप सब कांग्रेस का साथ दे।

आदिवासियों एवम वनवासियों के हितो में चल रही है भूपेश सरकार की योजना। -मरकाम

मरवाही- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी की उपस्थिति में परासी भर्राटोला देवरगवां के जोगी कांग्रेस और बीजेपी के 35 कार्यकर्ताओं ने कॉग्रेस प्रवेश किया जिसमे प्रमुख रूप से भावसिंह शंकरलाल मुरली यादव महेंद्र यादव रमेश सिंह ,राकेश सिंह महेंद्र पूरी रूपलाल दीपक कुमार आनंद लाल बलराम यादव कृष्ण कुमार रविसिंह मुकेश कुमार राम नरेश भीमसेन फैजान खान प्यारेलाल नीलकंठ तोमर धर्मेन्द्र कवर हेमलाल केवट महाजन लाल केवट बृजेश केवट रेवालाल केवट निर्मल केवट समीर सिंह कोमल चैहान प्रदीप कुमार केवट विवेक केवट राकेश केवट गौरी प्रशाद केवट थे।

मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने किया सघन जन सम्पर्क

’कांग्रेस परिवार से जुड़ने का क्रम लगातार जारी 18 महीने में ही कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर थोक में कांग्रेस पार्टी प्रवेश कर रहे हैं लोग’गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 24 अक्टूबर 2020- 18 महीने में ही कांग्रेस सरकार के विकास कार्यो से प्रभावित होकर थोक में कांग्रेस पार्टी प्रवेश कर रहे हैं लोग कांग्रेस के विकास कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए आज राजस्व एवं जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नेतृत्व में राजकुमार गंधर्व (भाजपा युवा नेता)लोकेश कुमार, सोनसाय यादव, रोहित जयसवाल, नारायण इंद्रभान उइके, वीरेंद्र टांडील, बोधन मार्को, दिनेश पूरी, विजेंद्र पूरी, लालजी पूरी, बसंत काशीपुरी, रामसिंह, भूपत सिंह, आशीष कुमार सहित लगभग 60 भाजपा एवं जोगी कांग्रेस के युवा नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी ने कहा कि सरकार की विकास कार्यो को जन-जन तक पहुचाने तथा कांग्रेस के प्रत्याशी को जिताने के लिये वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हैं। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आर पी सिंह, कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर जकिशोर प्रसाद, पेण्ड्रा ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, पेण्ड्रा नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जलान उपस्थित रहे।

जनसपर्क को मिल रहा लोगो का भरपूर समर्थन

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही विधानसभा में आगामी 3 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्यासी के पक्ष में जनसम्पर्क कार्यकम चंगेरी में लोगों की भारी भीड़ के साथ सम्पन्न हुई। यहाँ गुण्डरदेही विधायक कुंवर निषाद कोरबा कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती सपना चैहान,पूर्व जिला कोरबा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मती अर्चना उपाध्याय, कोरबा राजीव गांधी युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल यादव एवं ग्राम पंचायत चंगेरी के सरपंच सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।