संसदीय सचिव शकुंतला साहू कर रही हैं मरवाही विधानसभा चुनाव में धुआंधार प्रचार

पलारी/मुंडा-मरवाही विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंत्री  एवम संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू  ने  जगह जगह आम सभा लेकर  पारा मोहल्ला में जाकर चुनाव प्रचार प्रसार किया गया मरवाही विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी के.के. ध्रुव के पक्ष में मंत्री ताम्रध्वज साहू एवम सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव ने बसन्तपुर चौक चौराहा बाजार स्थल पर आम सभा के द्वारा कांग्रेस सरकार द्वारा संचालित योजना किसानों की ऋण माफी, धान की कीमत, महुवा, तेंदूपत्ता, वनउपज, नरवा, गरवा, घुरवा, बारी, गोधन न्याय योजना तथा शिक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करते हुए, मरवाही पेंड्रा गौरेला को बिना मांगे भूपेश सरकार द्वारा जिला बनाना, तथा ग्रामीण जन कांग्रेस सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ले रहे है तथा कांग्रेश के पक्ष में मतदान करने की बात कही। गृह मंत्री एवं संसदीय सचिव के प्रचार प्रसार से कांग्रेस के पक्ष में जबरदस्त मौहोल बन गया लोगो ने कांग्रेस को जिताने का संकल्प लिये।    पूर्व विधायक चंद्रभान बरताम्बे  श्रीमती सीमा वर्मा प्रदेश महामंत्री एवं सह सेक्टर प्रभारी बसंतपुर,श्रीमती गौरी भृगु जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस बलौदा बाजार ,श्रीमती दुर्गेश्वरी वर्मा जी सदस्य जिला पंचायत मुंगेली ,हरिनिकेश पैकरा बूथ प्रभारी ,जसवीर पैकरा सरपंच ,शिवपाल सिंह ,श्रीमती राकेश कुँवर जनपद सदस्य ,श्रीमती सजन कुँवर सरपंच ,बादल सिंह ,इन्दल सिंह पैकरा ,राजकुमार साहू ,राकेश कुमार ,राजकुमार पूरी ,विपिन ,सुरेश पैकरा ,मायाराम पैकरा ,प्रदेश पैकरा दुर्गेश यादव ,भवन सिंह ,नारायण सिंह ,शिवपाल सिंह ,रूपेश सिंह कुँवर ,ध्यान चंद पैकरा ,बिमलेश कुमार ,अमोल श्याम, वीरेंद्र बट्टी, अनुरूप बट्टी, पवन बट्टी, ईश्वर सिंह पंच, आनंद पोर्ते, कमलेश पोर्ते, जागेश्वर सिंह एवम अत्यधिक मात्रा में कोरोना वायरस का पालन करते मास्क लगाकर एवम शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।