धनपुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही 02 अलग-अलग जगह छापामार कार्यवाही करते हुए 15 जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा

धनपुरी (मो.शब्बीर शहडोल बयूरो ) पुलिस को कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बंगवार एवं ग्राम खोल के जंगल में कुछ जुआरी ताश पत्ते एवं घोड़ी गोटी (पाशे) में रुपये पैसे से जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर पहली फड़ से जुआड़ी- 1. रसीद अली पिता जीमल अली, 2. जुनैद अहमद पिता जमीर अहमद, 3. फूलचंद गुप्ता पिता गोविन्द प्रसाद गप्ता, 4. फिरोज खान पिता इस्माइल खान, 5. साजिद अली पिता मो अली, 6. इरफानउलहक पिता अब्दुल कयूम, 7. बंटी उर्फ शनि सिंह, 8. संतोष सेंगर, 9. शानू खान उर्फ शेख सहनवाज, 10. कुन्दन सिंह, 11. दीपक गुप्ता एवं 12. मेहसर सिद्धकी सभी निवासी धनपुरी के संयुक्त कब्जे से नगदी कुल 17,270 रुपए तथा ताश गड्डी एवं 08 नग मोटर साइकल एवं दूसरे फड़ से जुआड़ी 1. उत्तम शर्मा पिता सुरेन्द्र शर्मा निवासी बंगवार कालोनी, 2. निलेश जयसवाल पिता नारेन्द्र जैसवाल निवासी ग्राम सैगिन धनपुरी एवं 3. अमन जयसवाल पिता अशोक कुमार जयसवाल निवासी ग्राम सैगिन के संयुक्त कब्जे से नगदी कुल 2,530 रुपए तथा ताश गड्डी ज़ब्त किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की है। उक्त जुआ रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी उपनि0 रत्नाम्बर शुक्ला के नेतृत्व में सउनि0 विनोद तिवारी, सउनि0 गुलाम हुसैन, आर0 गजेन्द्र सिंह, संकर प्रजापति, राजेश, शिवराखन सिंह, अमित कुमार, चंद्रभान की विशेष सराहनीय भूमिका रही।