मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री निवास में हुई विजयादशमी की पूजा अर्चना

भोपाल : विजयादशमी के अवसर पर प्रात: मुख्यमंत्री निवास में पूजा अर्चना संपन्न हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजयादशमी की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उपस्थित थीं। पूजा अर्चना, हवन, शस्त्र पूजन और वाहन पूजन में निवास कार्यालय के सुरक्षा स्टाफ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दशहरे के पावन पर्व की बधाई भी दी।