कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान लगातार जारी – गिरीश दुबे

रायपुर : किसान विरोधी तीन काले कानून के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार प्रदर्शन जारी है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रायपुर शहर के समस्त ब्लाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहां है।

इस कड़ी में आज शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में पुरानी बस्ती ब्लाक कमेटी द्वारा यह अभियान चलाया गया।

शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया कि आज यह प्रदर्शन दोपहर तीन बजे महामाया मंदिर वार्ड के कुकरी पारा प्रोफेसर कालोनी के समस्त दुकानदारों उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर कराकर इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया गया। साथ ही उनको बताया गया की कीस प्रकार इस कानून के माध्यम से किसानों से लेकर आम जनता को जमाखोरी, काला बजारी, एवं महंगाई का सामना करना पड़ेगा।

आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष सुनिता शर्मा, आशा चैहान, राजु नायक, जी श्रीनिवास, दिलीप फरीकार, सत्यनारायण नायक, जे.पी कुश्वाहा, विकास जैन, राजेशपुरी गौस्वामी, सुजीत चैहान, वेदप्रकाश कुश्वाहा, प्रणव सिंह, ताहिर अली, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।