मरवाही विधानसभा उपचुनाव में बजेगा कांग्रेस पार्टी का डंका और प्रचंड मतों से होगी जीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं सचिव विकास तिवारी ने मरवाही उपचुनाव  पर बयान जारी करते हुए कहा कि जहां एक ओर मरवाही की जनता कांग्रेस सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन हितैषी योजनाओं और निर्णयो के साथ अपने आप को जोड़ना चाह रही है। वहीं दूसरी ओर  प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा लगातार सघन जनसंपर्क और प्रचार के दौरान मरवाही विधानसभा का एक-एक कोना नाप लिया गया है जिसका की बेहतर प्रतिसाद भी मिल रहा है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जनसंपर्क कार्यक्रम जो कि दिनांक 17 अक्टूबर 2020 शनिवार को ग्राम पंचायत लोहारी, कटरा, बेलझिरिया, उषाढ़, गुम्माटोला, बरौर, टिकठी, बगडार, तेन्दुमुड़, कछार एवं दिनांक 18 अक्टूबर 2020 रविवार को ग्राम पंचायत वनाडोंगरी, गनैया, झिरियाटोला, परासी, चंगेरी, करहनी, डड़िया, पोंडी, घिनौची, मालाडाड।तथा दिनांक 19 अक्टूबर 2020 सोमवार को ग्राम पंचायत बचरवार, बंधी, अड़भार, कुड़कई, सेंवरा, कुदरी, पिपलामार, अण्डी, मनगवां।और दिनांक 20 अक्टूबर 2020 मंगलवार को ग्राम पंचायत मटियाडांडड, रूमगा, कोलविरा, पथर्रा, सेखवा, सकोला, कोटमी, दमदम, मड़ई। तथा दिनांक 21 अक्टूबर 2020 बुधवार को ग्राम पंचायत पतगवां, झाबर, नवागांव, टंगियामार, बारीउमराव, गाजन, कंचनडीह, पंडरिया, अमारू।और दिनांक 22 अक्टूबर 2020 गुरूवार को ग्राम पंचायत महौरा, बगड़ी, डोंगरिया, मसुरीखार, तौली, पिपरिया, झिरनापोंडी, बधौरी, दरमोहली। अमरपुर, लटकोनी, गिरारी, सरखोर, पनकोटा, बसंतपुर, सोनबचरवार, लाटा, जमड़ी।

तत्पश्चात दिनांक 23 अक्टूबर 2020 शुक्रवार को ग्राम पंचायत धनौरा, मनौरा, मरवाही(बाजार), कुम्हारी, पीपरडोल, गुल्लीडांड़, करगीकला, दानीकुण्डी(बाजार), सेमरदर्री। और दिनांक 24 अक्टूबर 2020 शनिवार को ग्राम पंचायत सिलपहरी, लटकोनी, धनपुर, धोबहर, लरकेनी(बाजार), नरौर, निमधा, खुरपा, धरहर।

एवं दिनांक 25 अक्टूबर 2020 रविवार को ग्राम पंचायत अमेराटिकरा, बरगंवा, भर्रीडांड, रटगा(बाजार), घुसरिया, मडवाही, चिचगोहना, पथर्री में नुक्कड़ सभा एवं जनसंपर्क के बाद सम्पन्न हुवा। एवं दिनांक 29 एवं 30 को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम मरवाही में लगातार सभा एवं जनसंपर्क करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि जहां एक ओर मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का चेहरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है और कांग्रेस सरकार की किसान हितैषी, आदिवासी हितैषी, जनहितैषी योजनाओं को घर-घर जाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा बताया जा रहा है जिससे कि कांग्रेस पार्टी की प्रचंड वोटों से जीत सुनिश्चित दिख रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई जो गुटबाजी के चरम में है और भाजपा के शीर्ष नेता मरवाही उपचुनाव से दूरी बना लिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित तमाम बड़े नेता केवल खानापूर्ति के लिए मरवाही जाते हैं और उसी क्षण वापस लौट जाते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी द्वारा नियुक्त प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित विधायक गण संसदीय सचिव मंत्री गण द्वारा द्वारा किया जा रहा है और प्रत्येक बूथ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा तैनात किए गए पदाधिकारी गण पूरे जोर-शोर के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं प्रचार प्रसार को देखकर ऐसा लगता है कि प्रदेश भाजपा द्वारा मरवाही उपचुनाव में घुटने टेक दिए गए हैं और अपनी होने वाली प्रचंड हार को स्वीकार भी कर लिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूछा कि मरवाही उपचुनाव में हार का ठीकरा भारतीय जनता पार्टी किसके सिर पर पड़ेगी या प्रदेश की जनता जानना चाहती है। भाजपा की आपसी गुटबाजी और खींचतान के कारण भाजपा के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हताश है और लगातार प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समक्ष सैकड़ों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता कांग्रेस का हाथ थाम रहे हैं जिसके कारण भाजपा के शीर्ष नेताओं के माथे में चिंता की लकीर साफ साफ दिखाई दे रही है। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की नाकामी है वह अपना घर नहीं संभाल पा रहे हैं और लगातार भाजपा के कर्मठ नेता इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।