शिवराज सिंह के दबाव में पूरा प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा : विधायक विकास उपाध्याय

मुरैना। जिला के कांग्रेस चुनाव प्रभारी विकास उपाध्याय का जिला प्रशासन पर बड़ा हमला कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के दबाव में पूरा प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रही है। विकास के साथ जिला के तमाम कांग्रेस पदाधिकारियों ने अभी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर प्रशासन द्वारा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही किए जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। विकास उपाध्याय ने कहा भाजपा के दबाव में प्रशासन भाजपा प्रत्याशियों को खुली छूट देकर रखी है और भाजपा के लोग सभी मर्यादा भूलकर मतदाताओं को सभी सीमाओं को लांघते हुए प्रलोभन देने का प्रयास कर रहे हैं और इस तरह से लगातार भाजपा द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत कांग्रेस द्वारा की जा रही है, परन्तु एक भी शिकायत प्रशासन द्वारा दर्ज नहीं की गई है। विकास उपाध्याय ने कहा मुख्यमंत्री शिवराज को निष्पक्ष चुनाव कराने प्रोत्साहित होना चाहिए वे ऐसा न कर अपनी हार पहले से ही स्वीकार कर चुके हैं साबित कर रहे हैं।