3 वर्ष पूर्व और 3 दिन पूर्व दोनों गुम हुए लोग को खोज निकाला पलारी पुलिस को मिली एक और सफलता

बलौदाबाजार/पलारी :- गुम इंसानो को खोजबीन कर पतासाजी करने में फिर एक बार पलारी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग 3 वर्ष पूर्व लापता हुई युवती को खोज निकाला तो वही 3 दिन पूर्व लापता हुई महिला को खोज कर उसके पति के सुपुर्द करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
जिलें में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल, उप पुलिस अधीक्ष्क सिद्धार्थ बघेल के निर्देशन में गुमशुदा की पतासाजी के क्रम में पलारी थाना प्रभारी, निरीक्षक सी.आर. चन्द्रा के नेतृत्व में सउनि जगसिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक अंशुमान पांडे, तरूण साहू की टीम ने 2 अलग अलग गुम प्रकरण में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी सी आर चंद्रा ने बताया की बालक दास पिता मोहर दास उम्र 48 वर्ष साकिन लरिया थाना पलारी द्वारा दिनांक 28.02.2017 को रिपोर्ट दर्ज कराई की उसकी लडकी कुमारी विद्या पिता बालक दास उम्र 25 वर्ष ग्राम लरिया थाना पलारी घर से बिना बताये कहीं चली गई है जिस पर गुम इंसान क्रमांक 20/2017 कायम कर पता तलाश में लिया गया। पता तलाश के दौरान दिनांक 27.10.2020 को गुमशुदा को बरामद किया पूछताछ पर अपने प्रेमी खिलेश्वर पारकर से शादी करना बतायी। जिस पर गुम महिला व उसके पति के माता पिता से भी पूछताछ किया दोनों परिवार लडका लडकी के राजी खुशी से शादी करना बताया गया कि गुमशुदा लडकी को उसके परिजनों को सौंपा गया। उसी तरह फागूराम चंद्राकर पिता संतराम चंद्राकर उम्र 54 वर्ष ग्राम नागपुरा थाना पलारी द्वारा दिनांक 22.10.2020 को रिपोर्ट दर्ज इसकी पत्नी श्रीमती भुनेश्वरी चंद्राकर पति फागूराम चंद्राकर उम्र 45 वर्ष ग्राम नगपुरा घर से बिना बताये कहीं चली गई है कि रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 56/2020 कायम कर पता तलाश में लिया गया। पता तलाश के दौरान दिनांक 27.10.2020 को गुमशुदा को बरामद किया गुमशुदा को उसके पति को सुपुर्दनामा पर दिया गया है।