इल्लियों के बढते प्रकोप के रोकथाम के लिए कांग्रेस ने आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

 
रायपुर दिनांक 29 अक्टुबर 2020 शहर में इल्लियों के बढ़ते प्रकोप को लेकर शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार को ज्ञापन सौंपा। शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ने बताया की इल्लियो के कारण बड़े-बडे़ पेड़ो के पत्तों एवं गार्डन के छोटे-छोटे पौधों को इल्लियों द्वारा नुकसान पहुंचाया जा रहां है। पुरानी बस्ती स्थित पंकज गार्डन में इल्लियों की इनता प्रकोप बड़ गया है, जिसके कारण वहां घुमने वाले लोगो की संख्या कम हो गयी। जिसको देखते हुए कार्यकर्ताओं ने मांग की। कि किटनाशक दवाई डाले ताकि इल्लियों का प्रकोप खत्म हो सके।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, सीमांत दीक्षित, विक्रांत सिरके, शब्बीर खान, प्रणव सिंह ठाकुर, रघु दुबे, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।