जनकल्याण और प्रदेश के विकास के नाम पर कांग्रेस के पास कोई योजना और विज़न नहीं

पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक चंद्राकर ने जनसंपर्क के दौरान ग्रामीमों को किया संबोधित

गौरेला। मरवाही विधानसभा उपचुनाव के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने मरवाही में जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेते हुए जन चौपाल को संबोधित किया। चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार के पास जनकल्याण और प्रदेश के विकास के नाम पर कोई योजना और विज़न नहीं है। ज़मीनी स्तर पर विकास योजनाओं को लेकर प्रदेश सरकार का कोई मास्टर प्लान नहीं है. चंद्राकर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार भय, भ्रम और भष्ट्राचार को समर्पित है। पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कोटमीकला सहित में कई गांवों में जनसंपर्क कर भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को समर्थन देकर भारी मतों से विजयी बनाकर मरवाही के सर्वतोमुखी विकास के द्वार खोलने की अपील की।