कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान जारी ठेलेवालों, छोटे दुकानदारों से हस्ताक्षर कराकर समर्थन मांगा

रायपुर दिनांक 29 अक्टुबर 2020 शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कृषि कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर लगातार हस्ताक्ष अभियान चलाया जा रहां है।
शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में आज यह हस्ताक्षर अभियान डाॅ. खुबचंद बघेल ब्लाक के चंगोराभांटा बाजार चैंक में चलाया गया। बाजार में दुकान लगाने वाले छोटे व्यपारी, सब्जी ठेले वाले से हस्ताक्षर कराकर कानून के विरोध में उनका समर्थन मांगा गया। साथ ही उनको बताया गया की इस कानून के माध्यम से कीस प्रकार आम नागरिकों दुकानदारों, उपभोक्ताओं, महंगाई का जमाखोरी का नुकसान झेलना पडे़गा।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगडी पार्षद उत्तम साहु, जी श्रीनिवास, शब्बीर खान, आशुतोष शर्मा, विजय लक्ष्मी नायडु, तुषार पांडेय, राजेश यदु, अलखराम साहु, सुनिल ध्रुव, सीमांत दीक्षित, विक्रांत शिर्के प्रणव सिंह, शंकरलाल सेन, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।