राष्ट्रपति ने मिलाद-उन-नबी की बधाई दी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मिलाद-उन-नबी की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा- “पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ईद-ए-मिलाद या मिलाद-उन-नबी के पाक मौके पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को मुबारकवाद देता हूं।

पैगम्बर मुहम्मद ने आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देकर दुनिया को इंसानियत की राह दिखाई। वे बराबरी और मेल-जोल पर आधारित समाज का निर्माण करना चाहते थे।

पवित्र कुरान में संकलित पैगम्बर मुहम्मद की शिक्षाओं के अनुसार, आइए, हम सब समाज की खुशहाली और देश में अमन व सुकून के लिए काम करें।”