छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के नाम से दुष्प्रचार किया जा रहा है वह अधिकृत नहीं है

छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के नाम से दुष्प्रचार किया जा रहा है वह अधिकृत नहीं है. विगत दिनों समाचार पत्र एवं व्हाट्सएप के माध्यम से सामाजिक ग्रुप में जानकारी प्राप्त हुआ कि मरवाही विधान सभा उपचुनाव में कुछ व्यक्तिगत मछुआ महासंघ के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है अपने स्वार्थ वंश कर रहा है मछुआ महासंघ का पदाधिकारी भी होगा तो भी मछुआ महासंघ द्वारा अधिकृत नहीं है छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ में सभी राजनीति पार्टी के व्यक्ति जुड़े हुए हैं आज तक मछुआ महासंघ किसी भी राजनीतिक पार्टी का विरोध एवं समर्थन नहीं किया है परंतु मछुआ महासंघ के नाम से कुछ व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ की राजनीति लाभ के लिए मछुआ महासंघ के नाम का उपयोग कर रहा है छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ के कार्यकारिणी द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का इस प्रकार का निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही मछुआ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री एमआर निषाद द्वारा किसी को अधिकृत किया गया है जबकि इस व्यक्ति का सन 2018 से पहले मछुआ महासंघ के किसी भी कार्यक्रम में उपस्थित नगण्य रहा है और ना ही कभी किसी कार्यक्रम में भाग लिया है मछुआ महासंघ अपने उद्देश्यों से भटका नहीं है अभी भी अपने कार्यक्रम उद्देश्य को प्राप्ति के लिए कार्य कर रही है जब तक अपने उद्देश्य की पूर्ति नहीं प्राप्त होगा तब तक कार्य करते रहेंगे परंतु समाचार के माध्यम से प्राप्त हुआ कि यह व्यक्ति मछुआ महासंघ का नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है जो कि अनुचित है इसे मछुआ महासंघ का अधिकृत ना माना जाए यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है