उत्तरप्रदेश : ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाएगी सरकार

File Photo

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है की ‘लव जिहाद’ रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाएगी सरकार. उन्होंने कहा की महिलाओ की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले सुधर जाए नहीं तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलेगी. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ”इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि शादी-ब्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है. धर्म परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए, इसको मान्यता नहीं मिलना चाहिए. इसलिए सरकार यह निर्णय ले रही है कि हम ‘लव जिहाद’ को सख्ती से रोकने का कार्य करेंगे. एक प्रभावी कानून बनाएंगे.”

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार मां-बहनों की इज्‍जत की सुरक्षा करने को दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए ‘मिशन शक्ति’ की शुरुआत हो चुकी है जो आगे चलकर जल्द ही ‘ऑपरेशन शक्ति’ में बदलेगा. लव जेहाद में शामिल लोगों के पोस्‍टर चौराहों पर लगाए जाएंगे.