जिला विविध सहायता प्राधिकरण का आयोजन

ई-मेगा कैम्प में 3 करोड़ 28 लाख की सामग्री व चेक वितरित,60 हजार से अधिक हितग्राहियों को मिला फायदा,चहेरों पर आयी मुस्कान

बलौदाबाजार/भाटापारा,/जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागीय मुख्यालयों बम आज आयोजित ई मेगा कैम्प में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत 3 करोड़ 28 लाख 84 हजार 446 रुपये की सामग्री व अनुदान राशि के चेक वितरित किये गये लगभग 60 हजार 474 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभांवित हुए है। ई मेगा कैम्प का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। हाई कोर्ट बिलासपुर के न्यायाधीश एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्रा ने बलौदाबाजार सहित पूरे राज्य में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिविर का शुभारंभ किया।स्थानीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले में आयोजितई मेगा कैम्प में उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित ई मेगा कैम्प में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को सामग्री व सहायता राशि के चेको का वितरण किए शिविर में योजनाओं का तत्काल लाभ मिलने मिलने पर हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने खुशी प्रकट करते कहा की कोरोना काल के विषम परिस्थितियों में बड़े दिनों बाद राहत मिली है। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ डॉ फ़रिहा आलम सिद्की,डीएफओ आलोक तिवारी सहित सीजेएम के के सूर्यवंशी,बलौदाबाजार एसडीएम आईएएस देवेश ध्रुव उपस्थित थे। जिला सत्र न्यायाधीश श्री रजनीश श्रीवास्तव ने कहा की अब न्यायपालिका केवल न्याय देने का काम नही करता है। समय के साथ न्याय पालिका के कार्यों में भी विस्तार हुआ है। अब प्रार्थियों को क्षतिपूर्ति आर्थिक सहायता भी न्यायपालिका के द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा की अब मोबाईल जीवन का अहम हिस्सा हो गया है। उन्होंने सभी जिला वासियों से न्याय एप्लिकेशन डॉउनलोड करने की अपील की है। उसके साथ ही 15100 फोन नंबर के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने ई मेगा कैम्प के माध्यम से जिले की समस्त विभागों के माध्यम से लाभार्थियों की जानकारी दिये है। उन्होंने कहा की कोरोना काल मे जनता को किस प्रकार अधिक से अधिक लाभांवित किया जा सके इसके लिए यह एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही तैयारियों में लगे सभी विभागों के कमर्चारियों एवं हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा की हमारे जिले में पूर्व से ही ऐसे हितग्राहियों को चयन कर बड़ी संख्या में लाभ दिलाये गये है। इस मेगा कैम्प का प्रमुख थीम ’’श्रमेव जयते’’ रखा गया है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 ट्राई सायकिल, निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना 4 हितग्राहियों को 2 लाख, क्षितिज आपार संभावनाएं 5 हितग्राहियों को 97 हजार श्रवण यंत्र 6 ,व्हील चेयर 3,राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत 24 हितग्राहियों को 4 लाख 80 हजार श्रम विभाग द्वारा नोनिहाल स्कालरशिप 40 हितग्राहियों,भगिनि प्रसूता योजना 70 हितग्राहियों को 3 लाख 96 हजार, सुरक्षा उपकरण 25 विश्कर्मा दुर्घटना बीमा योजना 20 को 5 लाख 91 हज़ार रुपये की सहायता,शिक्षा विभाग द्वारा 1 हितग्राहियों को दुर्घटना बीमा का लाभ 1 लाख रूपये, 181 को छात्रवृत्ति,2 लाख 20 हजार रुपये की सहायता, उद्योग एवं व्यापार केंद्र द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 10 हितग्राहियों को 68 लाख 81 हजार एवं मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना के अंतर्गत 6 हितग्राहियों को 11 लाख रुपये की सहायता प्रदान की गई है। उसी तरह महिला बाल विकास विभाग द्वारा सुपोषण किट किट 30 हितग्राहियों 18 हजार रुपये की सहायता, कृषि विभाग के मिनीकिट 15 हितग्राहियों को आदिम जनजाति विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण योजना के तहत 41 हितग्राहियों को 1 करोड़ रुपये की सहायता,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एनआरएलएम 82 हितग्राहियों को 23 लाख,पेंशन 562 हितग्राहियों को 6 लाख 73 हजार 500 रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना में 7 हजार 366 हितग्राहियों को लाभ मिला है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग के विभिन्न योजनाओं के तहत आम जनता को लाभ दिया गया है।

हितग्राहियों के चेहरे में आयी मुस्कान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थी 26 वर्षीय मुकेश कुमार ध्रुव सिमगा तहसील के अंतर्गत ग्राम नवागांव निवासी है। उन्होंने बताया की मैं 9वी तक पढ़ा हु। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। घर वाले खेती किसानी के माध्यम से जीवन यापन करते है। उन्होंने कहा मैं कुलर बॉडी बनाने का काम सीखा हु मुझे दुकान खोलने के लिये 2 लाख रूपये की ऋण प्रदान की गयी है। उसी तरह समाज कल्याण विभाग के माध्यम से ट्राई सायकिल के लाभार्थियों में बालौदाबाजार तहसील के अंतर्गत ग्राम खैरवार निवासी ओमप्रकाश फेकर ने बताया की मुझें ट्राई साइकिल मिलने से बड़ी खुशी मिली है। मैं मछली बेचने का काम करता हु साइकिल मिलने से अब में पूरे गाँव मे घूम घूम कर मछली बेचने का काम आसानी से कर सकता हूं।