भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत आज हुए भारी मतदान के लिए प्रदेश के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि प्रदेश की जनता ने उपचुनाव में उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया और बम्पर वोटिंग की। यह प्रसन्नता की बात है कि प्रदेश की जनता ने लोकतंत्र में अपना विश्वास प्रकट करते हुए मतदान को अपना पवित्र कर्तव्य माना है। इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा। मतदाताओं पर कोरोना के भय का असर कहीं नहीं देखा गया तथा जनता ने पूरी सावधानी व सतर्कता बरतते हुए मतदान किया।