धामा फिल्म्स की आने वाली फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल मे चंद्रशेखर आजाद के रोल में नजर आएंगे अभिनेता की अखिलेश पांडे

रायपुर,धामा फिल्म्स इंटरनेशनल की आने वाली फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल द सन ऑफ आर्यावर्त में अभिनेता अखिलेश पांडे चंद्रशेखर आजाद का किरदार निभाएंगे तेजपाल सिंह धामा द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक सावन वर्मा करेंगे इनके अलावा राम प्रसाद बिस्मिल के किरदार में आप आयुष शर्मा को देखेंगे रोशन सिंह के किरदार में कृष्णपाल भारत दिखेंगे राजेंद्र लहरी के किरदार में कपिल सोलंकी नजर आएंगे अशफाक उल्ला खान के किरदार में कपिल डांगी दिखाई देंगे एवं प्रताप वर्मा राम प्रसाद बिस्मिल के पिताजी के किरदार में आप सभी को दिखाई देंगे इस संदर्भ में जब हमने तेजपाल सिंह धामा से बात की तब उन्होंने बताया कि फिल्म 7 नवंबर से शुरू होगी और वह अपने इस फिल्म में बहुत से अनछुए पहलुओं को दिखाने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि उनकी फिल्म घर चलो ना पापा तैयार हो चुकी है और बहुत जल्द दर्शकों को यह फिल्म अलग अलग प्लेटफार्म में देखने को मिलेगी इसके अलावा उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्देशन सावन वर्मा जी के द्वारा किया जाएगा और बहुत जल्द वह फिल्म के बाकी किरदारों की भी घोषणा करेंगे