क़ाँग्रेस भवन निर्माण हुआ चालु निरीक्षण करने पहुँचे गिरीश देवांगन

रायपुर ५ नवम्बर २० क़ाँग्रेस भवन गांधी मैदान का निर्माण कार्य चालु हो चुका है।भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं प्रदेश क़ाँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन क़ाँग्रेस भवन का निरक्षण करने पहुँचे और निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए।इस मौक़े पर अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा,वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमेन सलाम रिज़वी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ग्रामीण अध्यक्ष उधोराम शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लाक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी अरुण जंघेल जी श्रीनिवास यश साहू उपस्थित थे।